पुलिस ड्यूटी मीट : स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स का शानदार प्रदर्शन - डीजीपी गौतम सवांग
तिरुपति में आयोजित आंध्र प्रदेश पुलिस ड्यूटी मीट के दूसरे दिन स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (स्वाट) कमांडो का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा. प्रकाशम जिले से स्वाट टीम ने भारी बारिश के बावजूद अपने प्रदर्शन से वहां मौजूद अधिकारियों का मनोरंजन किया. दुश्मन का हमले होने पर कमांडो कैसे सामना करते हैं, अगर दुश्मन एक बस को अपहरण कर लेता है, तो इसमें उनकी रक्षा कैसे की जाती है. उन सभी युद्धाभ्यासों को कर्मियों ने आंख बंद करके दिखाया. डीजीपी गौतम सवांग ने कमांडो के अद्भुत प्रदर्शन की विशेष रूप से सराहना की.