राजस्थान : उदयपुर में खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले - Udaipur News
उदयपुर से होकर गुजरने वाले अहमदाबाद हाइवे पर शुक्रवार तड़के खड़े ट्रक के पीछे से कंटेनर टकरा गया. टक्कर से पीछे के वाहन में आग लग गई जिससे चालक और खलासी जिंदा जल गए. यह हादसा ऋषभदेव थाना क्षेत्र के बालाजी होटल के सामने हुआ. शव बुरी तरह जल जाने से मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.