बाप रे बाप... बस का बोनेट खोला और निकला कोबरा, जानें फिर क्या हुआ
कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट KSRTC की यात्रियों से भरी बस में कोबरा सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया. ये घटना चिक्कबल्लापुर जिले के सिद्लाघट्टा के पास की है. राहत की बात ये है कि कोबरा को पकड़ लिया गया और किसी यात्री को इससे कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा है. अब लोग हैरान हैं कि कोबरा सांप आखिर यात्रियों से खचाखच भरी बस में आया कहां से. ये सांप बस के इंजन में बोनेट में देखा गया. सांप का पता चलते ही ड्राइवर ने बस रोकी और लेकिन, तबतक यात्रियों के प्राण सूखने लगे थे. चालक ने जैसे ही बस रोकी, सभी यात्री बस से भाग खड़े हुए. सांप को पकड़ने के लिए स्नेक विशेषज्ञ पृथ्वीराज को बुलाया गया. पृथ्वीराज ने घटनास्थल पर पहुंचकर सांप को तलाशना शुरू किया. जैसे ही वह बोनेट में मिला, पृथ्वीराज ने अपनी कुशलता से उसे पकड़ लिया. उसने भयानक सांप को पकड़ने के लिए क्लैंप के आकार के एक गजेट का इस्तेमाल किया. हालांकि, यह काम इतना आसान नहीं था. काफी मुश्किल से पहले उसने सांप का पिछला हिस्सा पकड़ा और फिर अपने साथ लाए क्लैंप की मदद से उसे खींचने की कोशिश करने लगा. पृथ्वीराज काफी अनुभवी थे और सांप को बहुत ही चतुराई से पकड़ने में सफलता पा ली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST