कर्नाटक के इस हॉस्पिटल में दिखा जहरीला कोबरा, देखें वीडियो - हॉस्पिटल के स्टोररूम में मिला कोबरा
कर्नाटक में मैसूर के एक अस्पताल में कोबरा को देखे जाने के बाद अफरा-तफरी मच गई. हॉस्पिटल के स्टॉफ ने आईवीएफ और बच्चों के अस्पताल के स्टोर रूम के अंदर कोबरा देखा. जिसके बाद सांप पकड़ने वाले को तुरंत इसकी जानकारी दी गई. सांप पकड़ने वाले ने हॉस्पिटल के स्टोर रूम में छिपे कोबरा को सुरक्षित पकड़ कर चामुंडी हिल्स फॉरेस्ट में छोड़ दिया.