भ्रष्ट अधिकारियों की CM शिवराज ने ली 'क्लास', मंच से ही कर दिया सस्पेंड, Video देखें - CM शिवराज
सरकारी कामों में लापरवाही बरतने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) लगातार अधिकारियों की क्लास ले रहे हैं. इस बीच जनदर्शन यात्रा (Jandarshan Yatra) के दौरान निवाड़ी(Niwari) में मुख्यमंत्री ने मंच से ही दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया. दरअसल, जेरोन नगर पंचायत में यात्रा के दौरान सीएम को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में भ्रष्टाचार (Corruption) की शिकायत मिली थी. मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने नगर पंचायत के सीएमओ और उपयंत्री पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए. बस इसी बात से सीएम नाराज हो गए और मंच से ही दोनों को सस्पेंड कर दिया.