केरल के अलाप्पुझा में वाटर टैक्सी सेवा शुरू - water taxi
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को अलाप्पुझा जिले में वाटर टैक्सी की शुरुआत की. केरल का अलाप्पुझा एक पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्व है. यह योजना जल परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई है. कैटामरान नाव में 100 लोगों की बैठने की क्षमता है.