दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

पिथौरागढ़ में बादल फटने से बड़ी तबाही, लैंडस्लाइड की चपेट में आए कई घर, एक महिला दबी - उत्तराखंड में तेज बारिश

By

Published : Aug 28, 2021, 7:29 AM IST

उत्तराखंड में तेज बारिश की वजह से पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के जोशी गांव में गुरुवार शाम बादल फटने से बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. लैंडस्लाइड की वजह से दर्जनों घर खतरे की जद में हैं. वहीं लैंडस्लाइड के मलबे में 26 साल की पशुपति देवी दब गई थी. स्थानीय लोगों के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी महिला की खोज में जुटी हुई हैं, लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है. महिला की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को भी लगाया गया है. प्रशासन ने 10 परिवारों को सुरक्षित जगहों में शिफ्ट कर दिया है. भूस्खलन की वजह से खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं धारचूला में ग्रिफ विभाग में कार्यरत मजदूर नवीन सिंह परिहार (32) निवासी खुमती की मोटरमार्ग में कार्य के दौरान बोल्डर के चपेट में आने से मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details