लॉकडाउन में मिट्टी के बर्तन बनाने के सामने रोजगार का संकट - लॉकडाउन में कुम्हार परेशान
देश में लागू लॉकडाउन के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना मेहनत मजदूरी करके अपना पेट भरने वालों की हालत तो और भी खराब है. चाहे वह मिट्टी के बर्तन बनाने वाले हों या मेहनत मजदूरी करके अपना पेट भरने वाले, सभी के सामने अभी रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे ही कुछ मिट्टी के बर्तन बेचने वाली महिलाओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की और उनसे जाना कि लॉकडाउन के दौरान उनके व्यवसाय पर क्या कुछ फर्क पड़ा है. बातचीत के दौरान कुछ स्थानीय महिलाओं ने यह भी बताया कि वह पिछले कई सालों से यह व्यवसाय कर रही हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण उनके व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है. कच्चे माल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उस हिसाब से बिक्री नहीं हो पा रही. जिस कारण उनके सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया है. घर में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, लेकिन उन्हें भी पर्याप्त खाना नहीं मिल पा रहा.