आंध्र प्रदेशः मास्क को लेकर युवकों और पार्षद के बीच झड़प - ब्राडीपेटा के साईचरण ब्वॉयज हॉस्टल
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में कुछ युवको और एक पार्षद के बीच उस समय विवाद खड़ा हो गया जब पार्षद ने युवक को बिना मास्क देख लिया. बताया जा रहा है कि ब्राडीपेटा के साईचरण ब्वॉयज हॉस्टल में युवक बिना मास्क के घूम रहे थे, तभी अचारी के 32वीं डिवीजन के पार्षद ने उसे देख लिया, जिसके बाद उसने युवक को मास्क पहनने को कहा, जिसे लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इस बीच गुस्साए पार्षद ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वहां खड़े अन्य युवक भड़क गये और पाषर्द से मारपीट शुरू कर दी. वहीं, पार्षद के समर्थक भी घटनास्थल पर आ पहुंचे और हॉस्टल जंग का मैदान बन गया. इतने में खबर पाकर पट्टाभिपूरम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो युवकों को पकड़कर ले गई.