राजस्थान : डॉक्टर्स का दावा - कोरोना वैक्सीन टाल सकती है मौत का खतरा - सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज
कोविड-19 वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर हो सकती है. क्योंकि चिकित्सकों ने दावा किया है कि यदि कोई व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लेता है, तो उस व्यक्ति को कोरोना से मौत का खतरा बेहद कम होता है. जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद इस बात की गारंटी नहीं है कि व्यक्ति पॉजिटिव नहीं होगा. क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. लेकिन इस बात का दावा है कि वैक्सीन लगने के बाद उन लोगों की मौत नहीं होगी. क्योंकि अभी तक इस तरह का कोई मामला देखने को नहीं मिला है.