महाराष्ट्र : भारी बारिश में डूब गया चिपलून, तैरने लगीं गाड़ियां
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मूसलाधार बारिश (heavy rainfall in mumbai) जारी है. जगह-जगह जलजमाव (water logging) से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं, रत्नागिरि जिले (ratnagiri) के चिपलून भारी बारिश की वजह से एक तरह से डूब गया है. आवासीय क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस गया है. स्थिति ऐसी बन गई है कि बाढ़ के पानी में गाड़ियां तैरती नजर आ रही है. यह वीडियो वहां के स्थानीय युवक ने बनाया जब बाढ़ के पानी में गाड़ियां बहने लगी थी. वहीं, सिंधुदुर्ग जिले के संरक्षक मंत्री उदय सामंत ने बताया कि रत्नागिरि और कोंकण में मूसलाधार बारिश के कारण आपात बाढ़ की स्थिति बन गई है. भारतीय नौसेना स्थानीय लोगों को निकालने के लिए तैयार है. कोंकण, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि प्रशासनिक सहायता दल चिपलून के लिए रवाना हो गई है. जल्द ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच जाएगी.