तिब्बती प्रधानमंत्री बोले- चीन को भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए - तिब्बत के राष्ट्रपति लोबसांग सांगेय
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस पर तिब्बत के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय का कहना है कि चीन को भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए और इस संकट के समय पूरी दुनिया को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए. एक विशेष साक्षात्कार में तिब्बती प्रधानमंत्री और निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति ने कहा कि तिब्बत मुख्य मुद्दा है, जिसे भारत की हिमालयी सीमाओं पर शांति बनाए रखने के लिए समाधान की आवश्यकता है. तिब्बती प्रधानमंत्री से ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा और रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह ने बातचीत की.
Last Updated : Jun 19, 2020, 6:53 PM IST