चीन के 15 विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जा रही है हिंदी, देखें वीडियो
अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विश्वविद्यालय के एक प्रोग्राम के तहत विजिटिंग प्रोफेसर के पद पर चीन में दो साल सेवा देने के बाद प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी भारत लौटे. इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के बागेश्वर में चीन की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि चीन अब भारतीय भाषा हिंदी को लेकर भी सजग होने लगा है. चीन ने अपनी व्यापारिक रणनीति में भारतीय भाषा हिंदी और संस्कृत को शामिल करने की योजना बनायी है. इसके लिये मीडिया संस्थानों से लेकर अन्य रोजगारपरक क्षेत्रों में अवसर तलाशे जा रहे हैं. चीन का मकसद व्यापार में अधिक से अधिक हिंदी बोली और भाषा के अनुवादकों की नियुक्ति करना है और ये सब महज पिछले पांच सालों में हुआ है.