कोरोना के खिलाफ रामायण के पात्रों के किरदार में लोगों को जागरूक कर रहे ये बच्चे - childrens awaring in churu
'किसी में राम किसी में घनश्याम, हर बच्चें में बसे हैं भगवान. हर छल से हर दल से अंजान, उनके रूप में हैं साक्षात भगवान.' दरअसल, ये पंक्तियां बच्चों के मन को समझने के लिए शायद आपको काफी लगे. जहां एक तरफ कोरोना से जंग में हर कोई तन-मन-धन से लगा हुआ है और अपनी-अपनी महती भूमिका निभा रहा है. वहीं दूसरी तरफ चूरू में सरदारशहर के रहने वाले बच्चों ने कोरोना से जागरुकता के लिए कुछ अलग ही कर दिखाया है.