यूपी के इस मदरसे में तालिबानी सजा - SSP Aligarh
अलीगढ़ जिले में चलने वाले एक मदरसे में बच्चों को तालिबानियों जैसी सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों के पैर में जंजीर बांधकर उन्हें सजा दी जा रही है. वीडियो सासनी गेट थाना क्षेत्र के लड़िया मोहल्ले स्थित तालीमुल कुरान मदरसे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये मदरसा मौलाना फहीमुद्दीन नाम का एक शख्स चलाता है. आरोप है कि स्थानीय लोगों ने जब बच्चों के साथ हो रही इस क्रूरता का विरोध किया तो मौलाना ने उनके साथ मारपीट भी की. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे, हालांकि उनकी एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी. सोमवार को मदरसे की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित मोहम्मद रिजवान ने आरोप लगाया कि यह मदरसा अवैध तरीके से बनाया गया है. मोहम्मद रिजवान के मुताबिक और मदरसा चलाने वाला मौलाना फहीमुद्दीन यहां पढ़ने वाले बच्चों को जंजीर में बांधकर रखता है और चंदे के नाम पर भीख भी मंगवाता है और जो बच्चा कम पैसे लाता है उनके साथ वह मारपीट करता है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.