उत्तराखंड : बर्फीली चादर पर खिलखिलाता बचपन - उत्तराखंड के चमोली जिले में
उत्तराखंड के चमोली जिले में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों के गांवों में अब तक बर्फ नहीं पिघल पाई है. देवाल और घाट विकासखंड सहित जनपद के कई दूरस्थ गांवों में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. इस बीच देवाल विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल से घर लौटते वक्त स्थानीय गीतों पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो देखकर लोगों को अपना बचपन याद आ रहा है.