स्कूल जाते समय गड्ढे में गिरा बच्चा, देखें कैसे किया गया रेस्क्यू - Child fell in pit in Haryana
शहर के सेहतपुर वार्ड नंबर 25 में 6ठीं कक्षा का छात्र स्कूल जाते समय गड्ढे में गिर गया. घटना की जानकारी होते ही अफरातफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे का रेस्क्यू किया. बता दें, फरीदाबाद के सेहतपुर वार्ड नंबर 25 में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. जिसके लिए गहरे गड्ढे खोदे गए हैं. शनिवार को स्कूल जाते समय बच्चे का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया. बच्चे के गड्ढे में गिरते ही वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद लोगों ने बच्चे को गड्ढे के अंदर से निकालने की कवायद शुरू की. लोगों ने सीढ़ी मंगाकर बच्चे को बाहर निकाला. गड्ढे में गिरने के कारण बच्चे को मामूली चोटें आई हैं. बच्चे को उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST