पीएम मोदी को चिदंबरम का जवाब, कांग्रेस नहीं होती तो राज्य सभा में न बैठे होते - parliament news
चिदंबरम ने कहा कि वे खुश हैं कि उन्हें काउंसिल ऑफ स्टेट में बोलने का मौका मिला. जिसे राज्य सभा के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नहीं होती तो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 के तहत यह सदन काउंसिल ऑफ प्रिंसेज होता. चिदंबरम ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी नहीं होती तो आज हम ब्रिटिश काल के अधिकारियों की मौजूदगी में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की प्रशंसा में कसीदे पढ़ रहे होते, जिनके राजसिंहासन पर 70 साल पूरे हो चुके हैं. चिदंबरम ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि भगवान का शुक्र है कि कांग्रेस पार्टी के कारण राज्य सभा अस्तित्व में आई और आज हम अपनी बातें रख पा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा, कांग्रेस पार्टी न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता, इमरजेंसी का कलंक न होता.