बाघिन के प्यार में दो बाघ भिड़े, वीडियो में देखें बाघों की दहाड़ से कैसा थर्राया जंगल - कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघ आपस में भिड़े
मध्य प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क से बाघों की लड़ाई का वीडियो सामने आया है. पार्क के मुक्की जोन में बुधवार सुबह पर्यटक सफारी करने निकले थे. तभी उन्होंने तीन बाघों को देखा. पर्यटकों का ऐसा मानना है कि इनमें से दो बाघ वहां मौजूद बाघिन के लिए लड़ रहे थे. इस नजारे को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाघों की लड़ाई और उनकी दहाड़ से पूरा जंगल दहल उठा. दो बाघों की लड़ाई और उनकी दहाड़ों से पर्यटक थर्रा उठे. (Chhindwara Kanha National Park)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST