Women Brutally Beaten: ससुर ने डंडे से कर दी विधवा बहू की पिटाई, दादी सास के क्रियाकर्म के लिए नहीं दे रही थी पैसे VIDEO VIRAL - छतरपुर लेटेस्ट न्यूज
छतरपुर। छतरपुर से एक मामला सामने आया है, जहां ससुर ने अपनी विधवा बहू की डंडे से पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला ईशानगर थानाक्षेत्र के पहाड़गांव का है. ससूर ने अपनी मां यानि बहू की दादी सास के क्रियाकर्म के लिए बहू से रुपयों की मांग की थी. बहू ने जब रुपए नहीं दिए तो ससुर ने विधवा बहू पर डंडा लेकर टूट पड़ा. बहू की शिकायत पर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति कुछ साल पहले खत्म हो गए थे. वह अपने बच्चों को लेकर दिल्ली में मजदूरी करती है, और उन का भरण पोषण करती है. उसके पास इतने पैसे नहीं है. घटना के दौरान मारपीट होते देख पास खड़े कुछ लोगों ने किसी तरह पीड़िता को बचाया. (Chhatarpur Women Brutally Beaten) (Widow daughter in law beat by father in law in Chhatarpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST