एमपी के छतरपुर में युवक को तालिबानी सजा, चोरी के शक में लोगों ने खंभे से बांधा - छतरपुर में युवक को खंभे से बांधा
छतरपुर। एमपी के छतरपुर में सिटी कोतवाली के बस स्टैंड से बैग लेकर भाग रहे युवक को पकड़कर लोगों ने पिटाई कर दी और फिर खंभे से बांध दिया. जिसके बाद पुलिस ने आकर युवक को छुड़ाया और पूछताछ के लिए थाने ले गए. युवक पर आरोप लगाने वाले उत्तर प्रदेश के रावेंद्र दुबे ने बताया कि युवक और उसका साथी बैग लेकर भाग रहे थे. इसलिए युवक को पकड़कर बांध दिया. वहीं बंधक युवक ने बताया कि उसने कुछ नहीं किया, वह अकेला है उसके साथ कोई नहीं है. युवक ने बताया कि जो भी बैग लेकर भागा हैं उन्हें नहीं जानता. मैं तो यहां घूमने आया था और इन्होंने पकड़ लिया. मामले में आरोप लगाने वाले व्यक्ति रावेंद्र कुमार दुबे को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने सिटी कोतवाली थाने बुलाया. (chhatarpur talibani saja) (chhatarpur police redeemed boy) (suspicion theft tied pillar in chhatarpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST