भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र बोले- किसानों की उपेक्षा कर कोई भी सरकार नहीं चल सकती - भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह
कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन दो महीने से अधिक समय से चल रहा है. इस दौरान किसान संगठन और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन अब तक की सभी वार्ताएं असफल साबित हुईं है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने विशेष बातचीत की. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की अवहेलना करके कोई भी सरकार नहीं चल सकती है. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को एक बार फिर से इन कानूनों पर विचार करने की बात कही. बीरेंद्र सिंह का पूरा साक्षात्कार यहां देखें. उनसे बातचीत की है वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने.