दिल्ली

delhi

चंद्रयान-थ्री की लैंडिंग

ETV Bharat / videos

Chandrayaan 3 Landing Date: भोपाल के रीजनल साइंस सेंटर में होगा चंद्रयान-थ्री की लैंडिंग का सीधा प्रसारण, सभी तैयारियां पूरी - Chandrayaan 3 Landing on 23 August

By

Published : Aug 22, 2023, 1:12 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में रीजनल साइंस सेंटर में 23 अगस्त को चंद्रयान-थ्री की चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. बता दें कि रीजनल साइंस सेंटर ने इससे पहले अपने केंद्र में चंद्रयान-थ्री के लॉन्च का सीधा प्रसारण किया था. आम जनता को इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनाने और सीधा प्रसारण दिखाने के लिए रीजनल साइंस सेंटर ने एक एलईडी स्क्रीन भी लगाई है, जिसमें वो चंद्र मिशन से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित कर रहा है. इसके अलावा सेंटर में चंद्रयान-थ्री का छोटा सा मॉडल भी बनाया गया है, जिससे विजिटर्स को इसे करीब से जानने और देखने का मौका मिलेगा. रीजनल साइंस सेंटर के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर साकेत सिंह कौरव ने बताया कि "23 तारीख को इस महान विज्ञान के उत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए हमने हमारे ऑडिटोरियम में इसे लाइव दिखाने की व्यवस्था की है और ये लाइव भी हमारा अनोखा होगा. हम साथ में ये भी एक्सप्लेन करेंगे कि वो साउथ पोल में जगह कहां है, क्यों हम वहां जा रहे हैं और वो दिखती कैसी है. वैज्ञानिक रूप से उससे जुड़े हुए तमाम सवाल जो आम जनमानस में होंगे उनके जवाब देने का प्रयत्न किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details