चंडीगढ़ के वैज्ञानिक ने प्रदूषण से बचने के लिए बनाया विशेष मास्क, नहीं होगा इंफेक्शन
इस समय देश के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. दिल्ली समेत कई हिस्सों में लोगों को मास्क पहने हुए देखा जा सकता है, लेकिन वे मास्क पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. उन मास्क से लोगों को इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में चंडीगढ़ में एक साइंटिस्ट ने ऐसा मास्क बनाया है जो कई महीनों तक काम करेगा और लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी इससे इंफेक्शन नहीं फैलेगा. मोहाली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड रिसर्च के साइंटिस्ट डॉ. सम्राट घोष ने एक विशेष मास्क बनाया है, जिससे लोग वायु प्रदूषण से बच सकते हैं. इस मास्क की खासियत यह है सांस लेने और छोड़ने के लिए अलग-अलग चैंबर हैं और इस मास्क से कोई इंफेक्शन भी नहीं होगा. देखें वीडियो...