जब तक महिला कुछ समझती सोने की चेन लेकर ऐसे फरार हुआ झपटमार - गाजियाबाद चेन स्नैचर्स का वीडियो
गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद के क्षेत्राधिकारी दफ्तर के पास एक महिला के साथ हुई चेन स्नैचिंग की वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बाइक सवार युवक महिला की चेन छीन कर फरार होते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि पीड़ित महिला कृषि मंत्रालय से रिटायर्ड उपनिदेशक की पुत्रवधू हैं. वारदात के दौरान पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ घर लौट रही थी, तभी पैदल भागकर आए एक युवक ने उसके गले से चेन छीन ली और बाइक सवार अपने साथी के साथ बैठ कर मौके से फरार हो गया.