दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल, देखें वीडियो - योगी आदित्यनाथ के गांव में जश्न

By

Published : Mar 25, 2022, 7:09 PM IST

लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आज योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनकी इस उपलब्धि को लेकर जहां उनकी कर्मभूमि यूपी में ग्रैंड शपथ ग्रहण समारोह रखा गया, वहीं उनकी जन्मभूमि उत्तराखंड में भी उनकी ताजपोशी का जश्न मनाया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह बिष्ट) के पैतृक गांव पंचूर में जबरदस्त खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. यहां योगी की मां, भाई-बहन और तमाम गांव के लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच-गाना कर जश्न मना रहे हैं. रंग-गुलाल उड़ रहे हैं और सही मायनों में योगी के गांव में आज उनकी जीत की खुशी में होली जैसा माहौल है. योगी की इस उपलब्धि पर उनके परिवारवाले ईश्वर को धन्यवाद दे रहे हैं. घर पर कीर्तन का आयोजन भी किया गया है. पूजा के बाद फिर से ढोल-दमाऊ और डीजे के साथ जश्न मनाया जाएगा. सीएम योगी के घर गुरुवार सुबह से ही बड़ी तादाद में लोग परिजनों को बधाई देने पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी और उनकी बहन शशि पयाल भी इस मौके पर खूब उत्साहित नजर आ रही हैं. शशि का कहना है कि, वो अपने भाई से यही कहना चाहती हैं कि जैसे उन्होंने पिछली बार लोगों की सेवा की इस बार भी उसी सेवा भाव से काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details