यासीन मलिक को सजा दिए जाने को लेकर जम्मू में मनाया जश्न - Yasin Malik
दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत द्वारा यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने पर जम्मू के रानी पार्क में डोगरा फ्रंट और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर ने बुधवार को जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ता बैंड बाजा के साथ नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही यासीन मलिक के पोस्टर लिए हुए थे जिस पर क्रास का निशान लगा था. कार्यकर्ताओं ने यासिन मलिक के पोस्टर को भी जलाया और आतिशबाजी की. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि यासीन मलिक को सजा मिलने से आतंक करने के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा. जिससे वे सिर नहीं उठा सकेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST