Watch : तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर गिरे बाइक सवार और लड़की - सड़क दुर्घटना वीडियो
कर्नाटक के रायचूर में एक कार ने बाइक और दो छात्राओं को टक्कर मारकर फरार हो गया. ये हादसा सड़क के किनारे एक दुकाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये घटना 18 जुलाई की है, जब स्थानीय स्टेशन रोड स्थित श्री राघवेंद्र पेट्रोल पंप के पास एक बाइक चालक सड़क क्रास कर रहा था. तभी एक कार आई और अपने सामने बाइक को आते देख अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारी और फिर आगे जाकर सड़क के किनारे चल रही स्कूली छात्राओं को धक्का दे मारी. इस हादसे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि दो छात्राओं- मनावी तालुक की ज्योति और शिवमंगला को मामूली चोटे आई हैं. हादसे का वीडियो वायरल हो गया है. बाइक चालक रायचूर के कुलसुम्बी बारंगे का रहने वाला शिवराज पाटिल है. घटना को लेकर रायचूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और मामले की जांच कर रही है.