सनकी ड्राइवर का जानलेवा ड्राइविंग, वीडियो देख सहम जाएंगे - दो काे कुचला
फरीदाबाद से सड़क हादसे का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने पेट्रोल पंप पर लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए दो लोगों को कुचल दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर लगने के बाद दो व्यक्ति उछलकर कार के आगे जा गिरे, लेकिन कार चालक उन्हें रौंदता हुआ निकल गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.