Old Man Fell on Railway Track : रेलवे ट्रैक पर गिरा बुजुर्ग, ऐसे बची जान - कोल्लम में ट्रेन हादसा
केरल के कोल्लम में ट्रेन आने के दौरान रेलवे ट्रैक पर गिरे वृद्ध के चमत्कारिक ढंग से बचने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. घटना कोल्लम जिले में 4 मार्च को सुबह 4.30 बजे हुई. बहत्तर वर्षीय व्यक्ति अपनी दिव्यांग पत्नी के लिए चाय लेने के लिए रेलवे ट्रैक पार करते समय पटरियों पर गिर गया. गनीमत रही कि ऐन वक्त पर ट्रैक के दूसरी ओर स्थित दुकान पर चाय पी रहे अब्दुल रहमान की उन पर नजर पड़ गई. अब्दुल रहमान दौड़ पड़े और किसी तरह से उस वृद्ध व्यक्ति को ट्रैक से खींच लिया. इसके चंद सेकेंड बाद ही ट्रैक से ट्रेन गुजरी. कुछ पल की देरी बुजुर्ग के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी.