डिवाइडर से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हुए दो टुकड़े - ट्रक एक्सीडेंट
जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. ट्रक के डिवाइडर से टकराने के बाद ड्राइवर हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरा. हादसे में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गंभीर चोट आई है. दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है.