सीबीएसई के फैसले से दूर हुआ छात्रों का भ्रम : प्रोफेसर शोभा बगई - cbse decision gave clarity
सीबीएसई ने आज कक्षा 10 और 12 के लिए लंबित बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, जो 1-15 जुलाई के लिए निर्धारित थीं. इसे लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन (एडमिशन) प्रोफेसर शोभा बगई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के फैसले ने राज्य बोर्डों के विपरीत छात्रों को स्पष्टता दी है और उनका भ्रम दूर हुआ.