Cauvery Water Dispute: कर्नाटक बंद में प्रदर्शनकारियों संग विरोध जताने पहुंचा डॉग रेम्बो, देखें वीडियो - कावेरी जल छोड़े जाने की निंदा
Published : Sep 29, 2023, 5:32 PM IST
तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने की निंदा करने के लिए शुक्रवार को कर्नाटक बंद आयोजित किया गया. इस अवसर पर तमिलनाडु विरोधी पोस्टर प्रदर्शित किये गये. इस दौरान मांड्या से बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे एक पालतू कुत्ते रेम्बो ने सबका ध्यान खींचा. पदयात्रा से प्रदर्शनकारियों के साथ बेंगलुरु आए रेम्बो ने भी सभी से पूर्ण समर्थन का अनुरोध किया और किसानों के कर्नाटक बंद के लिए संगठनों से समर्थन मांगा. कुत्ते ने मुंह में तमिलनाडु विरोधी पोस्टर पकड़कर विरोध जताया. इसके अलावा एक प्रदर्शनकारी ने फ्रीडम पार्क के सामने मिनरल वाटर में स्नान करके एक अनोखे ढंग से विरोध जताया. प्रदर्शनकारी ने आक्रोश जताते हुए कहा कि कावेरी का पानी नहीं है, इसलिए मिनरल वाटर से नहाने की नौबत आ गई है.