मासूम बच्ची के ऊपर चढ़ गई कार, देखें ये दिल दहलाने वाला वीडियो - road accident video
पंजाब के मोगा शहर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. इस हादसे में छोटी-सी बच्ची की जान चली गई. ये हादसा उस समय हुआ जब छोटी बच्ची अचानक कार के सामने के एक चक्के के नीचे आ गई (Car ran over small girl) और उसकी मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक कार के सामने अचानक छोटी बच्ची आ जाती है और एक चक्के के नीचे बच्ची कुचली (Car hits little girl) जाती है. इस हादसे के तुरंत बाद ही नजदीक में खड़ी महिला बच्ची को कार के नीचे से खिंच लाती है. तभी कार चालक भी गाड़ी से निकलकर उसे गोद में ले लेता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST