सड़क हादसा ऐसा जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए
महाराष्ट्र में ऐसा सड़क हादसा (road accident) हुआ, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. हादसा एक जुलाई को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे (mumbai-pune-expressway) पर हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खोपोली के पास बोरघाट में ओवरटेक के चक्कर में एक कार दो ट्रकों के बीच बिलकुल पिस कर रह गई. कार में सवार तीन लोगों की मौत हुई है. बताया जाता है पति-पत्नी और उनका बेटा इस कार में सवार थे, तीनों की जान चली गई. मृतकों की पहचान 36 साल के जोआकिम चेट्टियार, उनकी पत्नी लुइज़ा और तीन साल का बेटा जजियाल के रूप में हुई है. इस हादसे में पीछे से आ रहा ट्रक भी पलट गया.