महाराष्ट्र: पेट्रोल पंप पर कार के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला - अग्निशामक यंत्र
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पेट्रोल पंप पर ईंधन भराने के लिए आई कार के इंजन में आग लग गई. इस दौरान पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों द्वारा बरती गई सावधानी से गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया गया. घटना फुलबारी तालुका के पाल फाटा में हुई. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की रात पालम फाटा में जय पेट्रोलियम पंप पर एक कार लेकर एक व्यक्ति ईंधन भराने के लिए पहुंचा. ईंधन भरने के दौरान ही अचानक कार के इंजन से धुंआ निकलने लगा. इस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी तुरंत आग बुझाने में जुट गए. शीघ्र ही अग्निशामक यंत्र की मदद से आग को बुझा दिया गया इससे दुर्घटना होने से बच गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST