हाईवे पर दौड़ रही कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - सांपला में धू-धू कर जली कार
रोहतक जिले में नेशनल हाईवे नंबर 9 पर सांपला शहर के फ्लाईओवर पर अचानक एक कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं समय रहते ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतर गया, जिससे उसकी जान बच गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.