पंजाब में कैप्टन साहब को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता : मंत्री बादल - नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए गए मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि उन्हें जो भी काम दिया जाएगा उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की सरकार है, कैप्टन साहब तब भी थे और अब भी हैं. हां, ठीक है, यह ईश्वर का सिद्धांत है. यह प्रकृति का नियम है कि पुरानी व्यक्ति को नए व्यक्ति को स्थान देना पड़ता है. अब से पांच साल बाद, शायद और भी मंत्री होंगे जो हमसे छोटे होंगे, उनकी अपनी नई योजनाएं होंगी लेकिन सरकार नई नहीं है. बादल ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की मजबूरी है कि 80 एलए 80 में 17 मंत्री बने और जो नहीं सके उनकी मेहनत और उनके चरित्र और उनकी ईमानदारी पर कोई शक नहीं है. जहां तक कैप्टन साहब की राजनीति की बात है तो वह आधी सदी से राजनीति में हैं. उन्होंने 21-22 वर्षों तक पंजाब कांग्रेस का नेतृत्व किया. हम कैप्टनसाहब की सेवा को नजरअंदाज नहीं कर सकते. मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह पार्टी की मजबूरी है लेकिन इन लोगों का कोई दोष नहीं है. नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमरिंदर सिंह के द्वारा प्रत्याशी उतारे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी उनको मना लेगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस से नाराज होने के बाद पार्टी छोड़ने की उनकी संभावना पर कोई भी टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया.मनप्रीत बादल ने कहा कि कुछ बिंदु ऐसे हैं जिन्हें हम 4-6 सप्ताह में समाप्त कर देंगे ताकि जब आज से 3 महीने या 6 महीने बाद जनता के दरबार में जाएं तो लोगों को बता सकें कि हमने पंजाब के लिए जितना अच्छा कर सकते हैं और किया है.