दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मेक इन इंडिया : कैप्टन अमोल यादव ने बनाया छह सीटों वाला विमान - amol yadav made plane

By

Published : Aug 15, 2020, 7:22 PM IST

2016 में मुंबई के एक पायलट कैप्टन अमोल यादव द्वारा बनाया गया छह सीटों वाला विमान, परीक्षण उड़ान का अपना पहला चरण पूरा कर चुका है. यादव का कहना हैं कि मैंने अपने घर की छत पर इस विमान का निर्माण किया. इसकी विभिन्न कलाबाजी क्षमताओं का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. हमें उड़ान परमिट की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमने इस विमान को 2016 में मेक इन इंडिया योजना के तहत प्रदर्शित किया था. अंत में, हमें 2019 में उड़ान भरने की अनुमति मिल गई. फिलहाल हमने दो अन्य परीक्षण किए हैं. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सराहनीय कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details