Watch Video : चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में राजमहेंद्रवरम में निकाला गया कैंडल मार्च, पत्नी व बहू ने भी लिया भाग
Published : Sep 16, 2023, 10:04 PM IST
आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में शनिवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को अवैध रूप से गिरफ्तार किए जाने के विरोध में टीडीपी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान चंद्रबाबू नायडू की बहू ब्राह्मणी ने अवैध रूप से कैद किए जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू ने तेलुगु राज्यों का काफी विकास किया है. कैंडल मार्च में चंद्रबाबू की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी हिस्सा लिया. कैंडल मार्च शुरू होने से पहले चंद्रबाबू नायडू की पत्नी और बहू ने शहर के तिलक रोड स्थित साईंबाबा मंदिर और मार्च समाप्ति के बाद श्यामलानगर स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं बाद में ब्राह्मणी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्या विकास करना चंद्रबाबू का गुनाह है?