वर्ल्ड कैंसर डे : बीएचयू के डॉ तरुण बत्रा से विशेष बातचीत, जानिए बचाव के उपाय - dr tarun batra bhu Interview
वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर ईटीवी भारत ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के डॉ तरुण बत्रा से बात की. उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन कैंसर का प्रमुख कारण है. उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में भी फैलते देखा गया है. डॉ बत्रा ने कहा कि औरतों में जिस प्रकार बच्चेदानी का कैंसर होता है उनका कारण वायरस होते हैं. बचाव के उपाय के संबंध में उन्होंने बताया कि तंबाकू सबसे बड़ा कारक है, ऐसे में इसका सेवन बिल्कुल बंद कर देना चाहिए. वंशानुगत कैंसर होने के बारे में डॉ बत्रा ने बताया कि एक उम्र के बाद लोगों को नियमित मेडिकल जांच का अभ्यास डालना चाहिए, इससे कैंसर का जल्दी पता लगाया जा सकता है और काफी हद तक बचाव किया जा सकता है.