केरल : सदाबहार जंगलों में प्रवासी तितलियों का जमावड़ा, देखें वीडियो...
केरल के विभिन्न सदाबहार जंगलों में प्रवासी तितलियों का जमावड़ा शुरू हो गया है. पेड़ों की पत्तियों पर हजारों-लाखों की संख्या में चारों तरफ तितलियां मंडरा रही हैं. यह दृश्य पश्चिमी घाटों के सदाबहार और अर्द्ध-सदाबहार जंगलों में सबसे अधिक दिखाई दे रही है. अधिकतर तितलियां ब्लू टाइगर हॉर्न प्रजाति की हैं. दरअसल ये मैदानी भारत और पश्चिमी घाटों के प्रवास पर हैं, जो कि पूर्वी घाटों से शुरू करती हैं. जंगलों में आमतौर पर ये दो या तीन पेड़ों में बंटी रहती है. वे मानसून की शुरुआत से ठीक पहले प्रवास पर निकलती हैं.