मिसाल है कुलगाम की 15 वर्षीय बुशरा निदा, तीन किताबें हो चुकी हैं प्रकाशित - कुलगाम की बुशरा निदा
कश्मीर घाटी में कुशल, सक्षम और शिक्षित युवा लड़कों और लड़कियों की कमी नहीं है, यहां लड़कियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं. इसी तरह का एक उदाहरण कुलगाम के एक गांव की एक युवा लड़की बुशरा निदा द्वारा पेश किया गया है. मात्र 15 वर्ष की आयु में बुशरा ने तीन किताबें लिख डाली हैं. वह 10वीं कक्षा की छात्रा हैं. इतनी कम उम्र में बुशरा अंग्रेजी भाषा में कई कविता संग्रह लिख चुकी हैं. बुशरा की रचनाएं बाजार के अलावा ऑनलाइन पुस्तक के रूप में भी उपलब्ध हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि छोटी सी उम्र की युवा बुशरा निदा ने लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है.