कर्नाटक में तेज रफ्तार बस टोल प्लाजा से टकराई, सामने आया सीसीटीवी फुटेज - सीसीटीवी फुटेज
कर्नाटक के दावणगेरे जिले के जगलुरु तालुक के कनकट्टे गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर एक बस चालक की लापरवाही से बस टोल गेट से टकरा गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज में दिख रहा है कि तेज रफ्तार निजी बस टोल प्लाजा के काउंटर कक्ष से टकरा गई. हादसे में बस के सामने का शीशा टूट गया, इस वजह से यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं फुटेज में टोल बूथ पर बैठा कर्मचारी पैसा जमा करते हुए सीसीटीवी में दिखाई पड़ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST