कंडक्टर ने टिकट मांगा तो वर्दी का दम दिखाकर पीट दिया, देखें वीडियो - सरकारी बस कंडक्टर
चेन्नईः तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में सरकारी बस कंडक्टर को बस से टिकट मांगने पर दो पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा. बस कंडक्टर रमेश ने दोनों पुलिसकर्मियों से टिकट मांगे. लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद कंडक्टर ने यात्रियों से टिकट मांगने के लिए यात्री की ओर रुख किया. फिर से बस कंडक्टर दोनों पुलिसकर्मियों के पास पहुंचा और टिकट मांगा, जिसके बाद उन्होंने कंडक्टर को जमकर पीटा. रमेश ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की और जांच में पाया गया कि वह सशस्त्र बलों के थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हे थोड़ी ही देर में जमानत पर छोड़ दिया गया. रमेश का तिरुनेलवेली के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:58 PM IST