पंजाब में जलने लगी पराली, धुंए से ढका आसमान - पराली न जलाने की चेतावनी
सरकार ने किसानों को पराली न जलाने की चेतावनी दी है, बावजूद किसान पराली जला रहे हैं. पराली जलाने से पूरा आसमान काले धुएं से ढक जाता है. इससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. किसानों का कहना है कि सरकार किसानों को पराली नष्ट करने के लिए कोई सुविधा नहीं दे रही है, जिस वजह से किसान पराली जलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. किसानों ने मांग की कि सरकार को पराली न जलाने के लिए 250 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी देनी चाहिए या किसानों को कोई और रास्ता प्रदान करना चाहिए.