भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा, एम्पायर स्टेट व नियाग्रा फॉल्स - niagara in the color of indian tricolor
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए न्यूयॉर्क में प्रसिद्ध एम्पायर स्टेट बिल्डिंग और नियाग्रा फॉल्स को तिरंगें के रंग से रोशन किया गया. वहीं दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी तिरंगे में रंगी नजर आई.अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात में भारत की आजादी का जश्न मनाया गया.