रामनवमी : सांसद नवनीत राणा ने बुलेट पर सवार होकर लगाए जय श्री राम के नारे - महाराष्ट्र रामनवमी खबर
महाराष्ट्र में अमरावती सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने गुरुवार को रामनवमी पर शहर के छत्री झील क्षेत्र में जय श्री राम का उद्घोष करते हुए बुलेट पर सवार होकर कहा, हम अखंड ब्रह्मांड के राजा श्रीराम के भक्त हैं, न हार की फिकर करते हैं न जीतका जिक्र करते हैं. सांसद नवनीत राणा काले रंग की पंजाबी पोशाक पहनकर सिर पर केसरिया दुपट्टा बांधकर बुलेट पर सवार होकर छत्री झील क्षेत्र के जंगल की ओर निकल पड़ीं. उन्होंने बुलेट चलाते हुए जय श्री राम के नारे लगाए. माढा में एक स्थान पर रुककर उन्होंने 'हम अखंड ब्रह्मांड के राजा श्री राम के भक्त हैं' कहते हुए अमरावती को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं. हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के छतरीतला क्षेत्र में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा हनुमान की भव्य प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा. इस समारोह में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा. हनुमान चालीसा पाठ समारोह में भाग लेने वालों को चांदी की मुहर और हनुमान चालीसा पुस्तक दी जाएगी. इस समय सोशल मीडिया पर हनुमान जयंती की तैयारियों को लेकर सांसद नवनीत राणा के पोस्टर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर हिंदू शेरों का उल्लेख करने वाले बैनर भी वायरल हो रहे हैं और राणा समर्थकों की ओर से जानकारी दी जा रही है कि यह पोस्टर जल्द ही अमरावती शहर के विभिन्न चौराहों पर देखा जाएगा.