दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Bull Riding Competition: दर्शकों की भीड़ में घुसा सांड, छह घायल - Bull Runs Into Crowd Of Spectators

By

Published : Nov 30, 2021, 9:37 AM IST

कर्नाटक के हावेरी जिले में सोमवार को हुई एक सांड दौड़ प्रतियोगिता (Bull Riding Competition) का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. प्रतियोगिता के दौरान एक सांड दर्शकों की भीड़ में घुस जाता है और वहां अफरा-तफरी मच जाती है. इसके बाद सांड दो व्यक्तियों पर टूट पड़ता है और उन पर सींग से हमला करता है. फिर एक व्यक्ति को सींग से उठाकर पटक देता है. साथ ही उसे पैरों से कुचलता है. दर्शकों के शोर मचाने के बाद सांड व्यक्ति को छोड़कर आगे बढ़ जाता है. यह घटना गुट्टाल थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता के दौरान छह व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. जिनका हावेरी सरकार अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details