कर्नाटक: ताश के पत्तों की तरह ढही तीन मंजिला इमारत - building collapsed
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. दरअसल यहां के सुलिया तालुक में भूस्खलन के बाद एक तीन मंजिला इमारत में दरार देखी गई थी, जिसके बाद उसे खाली कराया गया था. रविवार को यह इमारत अचानक ढई गई. इमारत खाली होने के कारण कोई हुआ. जानकारी के अनुसार, यह इमारत सुरेंद्र पुजारी नाम के शख्स की थी जिसका निर्माण उन्होंने 10 साल पहले कराया था. इस इमारत में दो परिवारों के अतिरिक्त एक दर्जी की दुकान, एक फर्नीचर की दुकान और भाजपा कार्यालय भी था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST